- सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने में एक शतक बाकी।
- रोहित शर्मा की तूफानी लय बरकरार।
विराट कोहली ऐसे ही किंग कोहली नही कहलाए जाते है। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह से विराट कोहली ने 103 रन की तूफानी बैटिंग कर जहां भारत को लगातार चौथी जीत का स्वाद चखाया वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वन डे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक को तोड़ने के लिए बस एक शतक दूर रह गए है। वहीं रोहित शर्मा ने तूफानी बैटिंग का खूबसूरत नजारा जारी रखा और 48 रन बनाए। इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने 97 गैंदों का सामना कर 103 नाबाद बनाए। वर्ल्ड कप में विराट कोहली के रन चेज करते हुए पहली बार शतक बनाया। जिस तरह उन्होंने शतक पूरा करने के लिए छक्का मारा उससे क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुश हो गया। इस मैच से पहले तमाम संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी जिस तरह भारत की टीम पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच हार चुकी थी वर्ल्ड कप में।
टीम इंडिया ने चार मैच जीत कर सेमीफाइनल की उम्मीदें बढ़ा दी है। भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा कर सेमीफाइनल की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही हैं। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और के एल राहुल के अलावा श्रेयष अय्यर भी उपयोगी रन बना रहे है। इसी तरह भारतीय बोलर्स खतरनाक फॉर्म में चल रहे है। जसप्रीत बुमराह, सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के बीच तालमेल बढ़िया होने के कारण टीम लगातार जीत रही है। भारत को अब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्री लंका और नीदरलैंड से मैच खेलना है। अभी तक भारत अंक तालिका में 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। जबकि न्यूजीलैंड भी 8 अंक लेकर नेट रन रेट के आधार पर नंबर एक पर बनी हुई है।