मेरठ। सीसीएसयू में दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुये कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बच्चो की प्रगति में अहम योगदान मां का होता है। इसलिए सभी शिक्षणार्थी प्राप्त किये मेडल अपनी मां को समर्पित करे।
मां की व्याख्या करते हुये उन्होने बताया कि मां अलार्म है, मां कुक है, मां शिक्षक है, मां रिसेप्शनिस्ट है, मां नर्स है, मां महारानी है जीवन में मां के प्रति अपने दायित्व को कभी नहीं भूलना चाहिए। छात्र-छात्राओ को भविष्य के प्रति विजनरी पर्सन होने की सीख देते हुये उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने अच्छे विजन के साथ आगे बढे तथा जो सपना देखा है उसमें सतत् प्रयासरत रहे, भटकाव से बचें, निश्चित ही जीवन में सार्थक परिणाम मिलेंगे। इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर उन्होने नाइक कंपनी के संस्थापक का उदाहरण दिया।
उन्होने कहा कि आगे बढ़ने के साथ-साथ हमे अपने राष्ट्र निर्माण के प्रति दायित्वो को नहीं भूलना चाहिए। किसी भी स्थिति में समाज एंव राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुये कार्य करें। व्यक्ति की आर्थिक प्रगति एवं शिक्षा के उद्देश्य को जोडते हुये उन्होने समझाया कि आज विश्वभर में दानदाताओ में सबसे ऊपर रतन टाटा उद्योगपति का नाम आता है जो कि हमारे सामने अच्छी शिक्षा एवं आर्थिक प्रगति का उदाहरण है। उन्होने बताया कि जनपद मेरठ में भी जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, उद्यमी आदि दानदाताओ के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रो पर किट प्रदान की गयी है, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है।