Home CRIME NEWS मेरठ: मकान में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,...

मेरठ: मकान में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

0
मकान में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,
  • दो पक्षों में खूनी संघर्ष,
  • पथराव के दौरान जमकर चले लाठी डंडे,
  • वीडियो हुआ वायरल।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांचली बुजुर्ग में मकान के आंगन में कूड़ा डालने का विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दबंगो ने जमकर पथराव करते हुए लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। दबंगो के हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घयलों को पहले सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर थाना पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी।

 

घटना बुधवार सुबह की है गांव पांचली बुजुर्ग निवासी रफीक ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले दबंग मुकर्रम के परिवार की महिलाएं आए दिन उसके मकान के आंगन में कूड़ा करकट डाल देती है। इसी को लेकर पहले भी कितनी बार दबंग से पीड़ित परिवार की कहा सुनी हो चुकी थी। बुधवार की सुबह भी दबंग की महिलाओं ने उसके मकान के आंगन में कूड़ा फेंक दिया। रफीक ने दबंगों का विरोध किया तो दबंग मुकर्रम, मोहम्मद, कादिर और हाशिम ने रफीक के परिवार वालों पर हाथों में धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार की लाठी डंडों से जमकर पिटाई करते हुए गोलियां चला दी।

 

दबंगों के हमले में इरफान, शहजादी और खालिदा गंभीर रूप से घायल हो गए इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। वहीं आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कर दिया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकर्रम, मोहम्मद, कदीर, और हासिम सहित दो महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इंस्पेक्टर सरूरपुर ने बताया कि मकान में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था विवाद में महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here