Tuesday, July 8, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ में बदमाशों ने लोहे की रॉड मारकर ई रिक्शा लूटा

मेरठ में बदमाशों ने लोहे की रॉड मारकर ई रिक्शा लूटा

  • बदमाशों ने लोहे की रॉड मारकर ई रिक्शा लूटा।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने ई रिक्शा लेकर लौट रहे युवक के साथ मारपीट कर लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। ई रिक्शा लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर की शिकायत। थाने में मौजूद मुंशी ने पीड़ित को डरा धमका कर भगा दिया।

जानकारी के मुताबिक श्याम नगर निवासी हारून पुत्र वली मोहम्मद शनिवार को दोपहर के समय ई रिक्शा लेकर हापुड़ रोड़ स्थित से होकर ग्राम हाजीपुर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात बदमाश ने जबरन ई रिक्शा में बैठकर युवक के साथ गाली-गलौज कर दी। रिक्शा चालक के विरोध करने पर बदमाश ने मारपीट कर लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया युवक लहूलुहान हालत में बेहोश हो गया। बदमाश ई रिक्शा लूट कर मौके से फरार हो गए। घायल युवक होश में आने के बाद पीड़ित तहरीर देने के लिए थाने पहुंचा थाने के मुंशी ने पीड़ित को डरा धमका कर थाने से भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करने की बात कही।

उधर लोहिया नगर इंस्पेक्टर कृष्णपाल सिंह का कहना है कि मामला मेरी संज्ञान में नहीं है अगर कोई ऐसा मामला है तो  जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments