जीवन में कभी साथ नहीं छोड़ते हैं मूलांक चार के लोग
शिखा सक्सेना,ज्योतिषाचार्य। सच्चे मित्र, सच्चे जीवनसाथी और सच्ची बात करने वाले लोग होते हैं मूलांक चार वाले । इनकी सीधी और बेबाक बातें कई बार चुभने वाली लगती हैं पर ये इस बात की कभी परवाह नहीं करते जो भी बोलना होता है मुंह पर ही बोल देते हैं इसलिए इन्हें मुंहफट भी कहा जाता है ।
मूलांक चार के लोग राहु से रूल होते हैं ।ये राहु की तरह ही रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं इसलिए इनकी मन की भावनाओं को आसानी से समझ पाना मुश्किल होता है ।दुनिया में हर चमकने वाली चीज और ग्लैमर राहु से जुड़ी है। ये भ्रम और बैचेनी पैदा करती है ।




