spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeASTROLOGYजीवन में कभी साथ नहीं छोड़ते हैं मूलांक चार के लोग

जीवन में कभी साथ नहीं छोड़ते हैं मूलांक चार के लोग

-

जीवन में कभी साथ नहीं छोड़ते हैं मूलांक चार के लोग

शिखा सक्सेना,ज्योतिषाचार्य। सच्चे मित्र, सच्चे जीवनसाथी और सच्ची बात करने वाले लोग होते हैं मूलांक चार वाले । इनकी सीधी और बेबाक बातें कई बार चुभने वाली लगती हैं पर ये इस बात की कभी परवाह नहीं करते जो भी बोलना होता है मुंह पर ही बोल देते हैं इसलिए इन्हें मुंहफट भी कहा जाता है ।

मूलांक चार के लोग राहु से रूल होते हैं ।ये राहु की तरह ही रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं इसलिए इनकी मन की भावनाओं को आसानी से समझ पाना मुश्किल होता है ।दुनिया में हर चमकने वाली चीज और ग्लैमर राहु से जुड़ी है। ये भ्रम और बैचेनी पैदा करती है ।

 

 

इनकी सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि ये अच्छे प्लानर होते हैं । होम वर्क करके ही कोई काम करना पसंद करते है । अव्यवस्थित लोग और तरीके इन्हें कभी पसंद नहीं आते इसलिए इन्हें अपने तरह के ही लोग पसंद आते हैं ।इनकी सोच दूसरों से इन्हें अलग करती है इसलिए उपर से रूखे दिखने वाले इन लोगों को जब इनका साथी या मित्र समझ जाता है तो इनका साथ कभी नहीं छोड़ते ।

इन लोगों की एक और भी खूबी होती है कि दुनिया में अगर किसी को किसी समस्या का हल नहीं मिल पा रहा है तो वह उसका समाधान चुटकियों में निकल कर सामने रख देते हैं क्योंकि मूलांक चार के लोग साम दाम दंड भेद की नीति पर विश्वास रखते हैं । ये लोग थोड़े मनी माइंडेड होते है और एक साथ कई काम करने में माहिर होते हैं ।

मूलांक चार के लोगों के जीवन में उतार- चढ़ाव बहुत रहता है । कभी एकदम ख़ुशी तो कभी एकदम गम की स्थिति रहती है । मूलांक चार के लोग हमेशा दिमाग़ चलाते रहते हैं इसलिए कई बार मानसिक अवसाद के शिकार हो जाते हैं इसलिए इन्हें ओवरथिंकिंग से बचना चाहिए । अगर इन्हें समझने वाला पार्टनर मिल जाए तो वैवाहिक जीवन अच्छा चलता है नहीं तो जीवनभर दुखी रहते हैं या तलाक हो जाता है।

अमित शाह, सरदार वल्लभभाई पटेल, बराक ओबामा, किशोर कुमार, श्रीदेवी आदि हस्तियों का मूलांक चार है।

ज़िद्दी होने के कारण यह कई बार ग़लत आदतों के शिकार भी हो जाते हैं।
ये तकनीक में माहिर होते है इसलिए ऑनलाइन काम, बैंकिंग, जासूसी, राजनीति, पुलिस, रेलवे, मशीनरी, कीटनाशक मेडिसिन आदि का काम कर सकते हैं ।

इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
– अपनी अलमारी को हमेशा साफ़ रखें ।
– ⁠बातें करते समय अपने टोन को धीमा रखें ।
– ⁠अहंकार से बचें।
– ⁠नशे की चीजों से दूर रहें ।
– ⁠सरस्वती देवी की पूजा करें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts