मेरठ। नौचंदी थाना पुलिस की कस्टडी से एक मोबाइल चोरी का आरोपी फरार होने की खबर। मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी चोर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधिकारी मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
दरअसल बताया गया शुक्रवार की रात नौचंदी थाना क्षेत्र ढवाई नगर में मकान से चोर मोबाइल चोरी कर भाग रहा था चोर को भागते समय भीड़ ने पकड़ कर जमकर पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने राशिद नाम के चोर को हवालात में डाल दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर चोर थाने के लॉकअप से फरार हो गया। पुलिस ने चोर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह थाने की दीवार कूदकर फरार होने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। चोर नौचंदी क्षेत्र के ढवाई नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि मामले में कोई भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।
थाना प्रभारी नौचंदी का कहना है कि थाना पुलिस ने किसी चोर को नहीं पकड़ा और न ही थाने की हवालात से कोई अपराधी फरार हुआ है। ये जांच के बाद पता चलेगा।