– दिल्ली-दून हाईवे पर तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार ने मारी टक्कर, चालक फरार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में 35 वर्षीय फैक्ट्री मालिक रविंद्र की मौत हो गई। दायमपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक रविंद्र गांव में एलईडी बल्ब बनाने की फैक्ट्री चलाते थे। बताया जा रहा है कि वह रात में बाइक से कंकरखेड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे। दायमपुर कट के पास दिल्ली की ओर जा रही एक इलेक्ट्रिक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार चालक सुरक्षित बच गया। हालांकि, वह मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल रविंद्र को तुरंत हाईवे स्थित अंजनेय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नंगलाताशी चौकी प्रभारी कपिल देव वर्मा ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है। मृतक रविंद्र अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।


