– मोहम्मदपुर सकिश्त गांव के जंगल में तीन दिन से था मौजूद था अजगर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर सकिश्त गांव में एक खेत से विशाल अजगर पकड़ा गया है। यह अजगर पिछले तीन दिनों से अमित पुत्र राजपाल के खेत में मौजूद था, जिससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। हस्तिनापुर वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

किसान अमित कुमार ने बताया कि वे रोजाना गन्ना भरने के लिए खेत पर आते थे। अजगर को सामने देखकर वे डर के कारण वापस लौट जाते थे। लगातार तीन दिनों तक अजगर के खेत में रहने से आसपास के किसानों में भय व्याप्त हो गया था।
अमित कुमार ने आज वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की ओर से टीम भेजकर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ने का आश्वासन दिया गया। सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के किसान खेतों की ओर जाने से बचते नजर आए, और बच्चों व महिलाओं में भी दहशत का माहौल था।
घटना की जानकारी मिलने पर अजय कुमार, अंकित गोसाई, परविंदर चौधरी, आशीष कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में समय रहते त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि न हो।
रेंजर खुशबू उपाध्याय ने तुरंत एक टीम भेजकर रेस्क्यू आॅपरेशन कराया। हस्तिनापुर वन विभाग से आई टीम में कपिल कुमार और समुद्र दास सहित अन्य सदस्य शामिल थे, जिन्होंने अजगर को सफलतापूर्वक पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

