– तमंचे से गोली मारी, धारदार हथियार से हमला किया, पुलिस मौके पर
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में सड़क पर गड्ढा बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि इस दौरान हुई फायरिंग और धारदार हथियार से हमले में एक पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित मोहिन पुत्र शाहिद ने बताया कि गांव का ही मोनू सड़क पर होज (गड्ढा) बना रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी कथित तौर पर भड़क गया। वह घर से तमंचा लेकर आया और गोली चला दी। फायरिंग में मोहिन के हाथ में गोली लगी, जबकि उसके पिता शाहिद पर धारदार हथियार (हावड़ा) से हमला किया गया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, आरोपी मोनू का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उसके साथ भी मारपीट हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों का उपचार कराया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है और घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

