– सरधना विधानसभा के 35 गांवों के लिए जिलाधिकारी को सौंपा कांग्रेस नेता ने ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। फलावदा में विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सैयद रेहानुद्दीन ने बुधवार को मेरठ जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने फलावदा कस्बे और मवाना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 35 गांवों के लिए मतदाता सुनवाई केंद्र को नगर पंचायत लावड़ से हटाकर नगर पंचायत फलावदा में स्थापित करने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि 44 सरधना विधानसभा क्षेत्र में एसआई (स्पेशल इंटेंसिव) कार्यक्रम के तहत ऐसे कई मतदाता हैं, जिनकी वर्ष 2003 की मतदाता सूची में मैपिंग नहीं हो पाई थी। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी द्वारा इन मतदाताओं को नोटिस जारी कर आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में इन मतदाताओं की सुनवाई नगर पंचायत लावड़ में निर्धारित की गई है। इससे दूरदराज के गांवों के मतदाताओं को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सैयद रेहानुद्दीन ने प्रशासन से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत फलावदा और विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मवाना ब्लॉक के 35 गांवों की सुनवाई फलावदा में ही कराई जाए। इससे मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और उनकी समस्याओं का निष्पक्ष समाधान हो सकेगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इमरान सैफी, फलावदा के पूर्व चेयरमैन अब्दुस समद, सहकारी समिति के चेयरमैन तंजेब चौधरी और अशोक भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

