– तीन दिन प्रवास करते हुए खिलाड़ियों, वरिष्ठजनों से करेंगे संवाद, तैयारियों में जुटा संघ परिवार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत मेरठ में 3 दिन प्रवास करेंगे। खिलाड़ियों और वरिष्ठजनों को संबोधित करेंगे, उनके साथ संवाद करेंगे। यह आयोजन 19 से 21 फरवरी तक होगा। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर वे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और पश्चिमी यूपी के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद करेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 19 फरवरी की शाम मेरठ पहुंचेंगे और 21 फरवरी तक शहर में प्रवास करेंगे। इस दौरान वे खेल जगत से जुड़े लोगों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद करेंगे।
आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 20 फरवरी को शताब्दीनगर स्थित माधवकुंज के सामने मैदान में विशेष संवाद गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 500 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और प्रशिक्षक भाग लेंगे।
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें सरसंघचालक पहले अपने विचार साझा करेंगे और इसके बाद प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर देंगे।
अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ. भागवत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे। इनमें पुरस्कार प्राप्त किसान, शिक्षण संस्थानों के प्रमुख, शिक्षाविद, उद्यमी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन बैठकों के माध्यम से द्विपक्षीय संवाद स्थापित किया जाएगा।
आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। 21 फरवरी की शाम सरसंघचालक मेरठ से प्रस्थान करेंगे।


