– शादी से पहले युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी पुत्री की शादी आगामी 11 फरवरी 2026 को तय थी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2026 को जावेद पुत्र मुन्ना, निवासी गांव सेडपुर, थाना बलेनी, जनपद बागपत, उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पिता ने आरोप लगाया है कि युवती घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित ने पुलिस से अपनी पुत्री की सुरक्षित बरामदगी कराने और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जानी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

