– ठाकुर समाज का ऐलान, सलावा गांव की बैठक का वीडियो वायरल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सलावा गांव में आयोजित एक बैठक के बाद ठाकुर समाज से जुड़े लोगों द्वारा केंद्र सरकार के प्रस्तावित यूजीसी बिल के विरोध में बड़ा राजनीतिक ऐलान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित रूप से समाज के कुछ लोग शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बिल वापस नहीं हुआ तो वे आगामी चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देंगे।
बताया जा रहा है कि गांव में समाज के लोगों की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें यूजीसी बिल को लेकर नाराजगी जताई गई। बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया और भाजपा के बहिष्कार की बात कही।

वायरल वीडियो में कुछ वक्ता यह कहते सुने जा रहे हैं कि अगर सरकार ने कथित काला कानून कहे जा रहे यूजीसी बिल को वापस नहीं लिया तो समाज भाजपा का समर्थन नहीं करेगा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह निर्णय पूरे समाज का आधिकारिक रुख है या स्थानीय स्तर की बैठक का निष्कर्ष।
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। प्रशासन या संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
ठाकुर समाज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का परंपरागत समर्थक वर्ग माना जाता रहा है। ऐसे में इस तरह की नाराजगी की खबरें सामने आने से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि किसी भी वायरल वीडियो के आधार पर व्यापक जनमत का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी हो सकती है। स्थानीय प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संवेदनशील वीडियो को देखते हुए निगरानी बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है, ताकि किसी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने। फिलहाल यह मामला एक वायरल वीडियो और स्थानीय बैठक तक सीमित नजर आ रहा है। आधिकारिक पुष्टि और संबंधित पक्षों की प्रतिक्रिया के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।

