शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे- NH-58 पर मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में अंधेरे के बीच सड़क पर खड़े एक भारी रोड रोलर से यात्री बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह 3 बजे हुआ हादसा: हादसा करीब सुबह 3 बजे हुआ, जब दिल्ली से देहरादून जा रही एक यात्री बस हाईवे से गुजर रही थी। उस समय हाईवे पर सड़क मरम्मत का कार्य चल चुका था। आरोप है कि काम के बाद निर्माण कंपनी का भारी रोड रोलर गलत दिशा में सड़क पर ही खड़ा छोड़ दिया गया।
अंधेरे में नहीं दिखा रोलर: रात का समय और हाईवे पर पर्याप्त चेतावनी संकेत या रिफ्लेक्टर न होने की वजह से बस चालक को सड़क पर खड़ा रोलर दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार बस सीधे रोलर से जा टकराई।
छह गंभीर, कई को मामूली चोटें: हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए कई अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस जांच में जुटी: सूचना मिलते ही पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि रोलर को सड़क पर किस हाल में छोड़ा गया क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था निर्माण कंपनी या चालक की लापरवाही तो नहीं।
बड़ा सवाल जिम्मेदार कौन: हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी अक्सर जानलेवा साबित होती है। इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि काम खत्म होने के बाद भारी मशीनरी सड़क पर क्यों छोड़ी गई और चेतावनी संकेत क्यों नहीं लगाए गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।


