– जनपद से अवैध मजारों को हटाकर रास्ता साफ करें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सड़क पर बनीं दो मजारों को तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। एक पक्ष से प्रतिक्रिया सामने आने के बाद अब अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने इस विरोध पर आपत्ति दर्ज कराई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसी सभी मजारों को चिह्नित कर जल्द से जल्द हटवाए जाने की मांग की है।

मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र में गुरुवार सुबह लोग उस वक्त हैरान रह गए जब कचहरी से दयानंद नर्सिंग होम वाले रास्ते पर बनीं दो काफी पुरानी मजारें किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी। देखते ही देखते लोग यहां एकत्र हो गए और विरोध खड़ा हो गया।
मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल व एडवोकेट उमा शंकर खटीक भी पहुंच गए और आपत्ति की। आनन फानन में पुलिस पहुंची और लोगों को शांत किया। दोबारा मजार बनवाने के आश्वासन पर लोग लौट गए।
शहर की दो बेहद पुरानी मजारों को तोड़े जाने का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। नायब शहर काजी और अखिल भारतीय कौमी एकता एवं सद्भावना समिति के अध्यक्ष काजी जैनुर राशिदीन ने पत्र जारी कर इस पर अफसोस व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य कर असामाजिक तत्व शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। डीएम व एसएसपी से उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करने व तत्काल मजार का दोबारा निर्माण कराए जाने की मांग की है।
इस बीच अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सचिन का कहना है कि सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया है। ऐसे शहर में और भी बहुत से निर्माण हैं, जिनको हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह डीएम और एसएसपी को निर्देश दें कि शहर में जहां भी इस तरह के अवैध निर्माण हैं, उन्हें भी तत्काल हटाकर रास्ता खाली हो।

