कहा- पहले अमीरों के पास क्रेडिट कार्ड होता था, अब गरीबों के पास भी।
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में कहा, ‘जो लोग (स्ट्रीट वेंडर्स) सड़क किनारे गलियों में सामान बेचते हैं, इनकी स्थिति पहले बहुत बुरी थी। उन्हें सामान खरीदने के लिए महंगे ब्याज पर लोन लेना पड़ता था। इनके लिए पीएम स्वनिधि योजना बनाई गई। अब लाखों वेंडर्स को जिंदगी में पहली बार बैंक से कोई लोन मिला है।

अब भारत सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए इन साथियों को क्रेडिट कार्ड दे रही है। थोड़ी देर पहले केरल के 10 हजार साथियों को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं। पहले सिर्फ अमीरों के पास क्रेडिट कार्ड होता था, अब गरीबों के पास भी है। स्ट्रीट वेंडर्स के पास भी स्वनिधि क्रेडिट कार्ड है। सरकार अब उनकी गारंटर बन रही है।
पीएम ने यहां कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इससे पहले पीएम ने 1.5 किमी लंबा रोड शो निकाला। कुछ देर बाद रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर बाद तमिलनाडु पहुंचेंगे। यहां से ठऊअ के चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। मोदी मदुरंथकम में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह जगह चेन्नई से करीब 87 किलोमीटर दूर है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘बीते 11 सालों में करोड़ों देशवासियों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने का बहुत बड़ा काम हुआ है। गरीब, एससी, एसटी, महिलाओं को आसानी से बैंक लोन मिलने लगे हैं। उनके पास कोई गारंटी नहीं है सरकार अब उनकी गारंटर बन रही है। केंद्र सरकार शहर के गरीब परिवारों के लिए भी बहुत काम कर रही है। पीएम आवास योजना के तहत देश में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं। इनमें शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। केरल के सवा लाख लोगों को उनका पक्का घर मिला है। केंद्र सरकार ने 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दिया है। इसका फायदा केरल के लोगों को भी हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा- तिरुवनंतपुरम को देश का स्टार्टहब बनाने की पहल हुई है। केरल में गरीब कल्याण से जुड़ी नई शुरूआत भी हो रही है। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है। रेहड़ी पटरी वालों को लाभ होगा।


