– चार साल की बच्ची को कुत्तों ने नोचकर मार डाला।
– घर के बाहर खेल रही थी, कुत्तों का झुंड खींचकर तालाब के किनारे ले गया।
मुरादाबाद। चार साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। कुत्ते बच्ची को खींचकर तालाब के पास ले गए। कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर करीब 12 जगह नोचा। उसका एक पैर तक खा गए। नजर पड़ने पर लोग दौड़े तो कुत्ते भाग गए। काजीपुरा गांव में रहने वाले नौशाद की गांव में ही सोने-चांदी की दुकान है। नौशाद की 4 साल की बेटी नुरसद सोमवार शाम 7.30 बजे घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते उसे खींचकर घर से करीब 100 मीटर दूर तालाब के पास ले गए।

इधर काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। रात करीब आठ बजे परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि कुत्तों का झुंड बच्ची को नोच रहा है।
लोगों ने डंडे से किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। लेकिन तब तक नुरसद की मौत हो चुकी थी। कुत्ते उसका एक पैर खा चुके थे। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।
करीब 11 दिन पहले सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गंज बाजार में कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था। बच्ची दो महिलाओं के साथ जा रही थी, तभी कुत्ते ने अचानक उस पर झपट्टा मार दिया। हमले में बच्ची के सिर, गर्दन और पैरों में गंभीर चोटें आईं थी।
बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नगर निगम को भी मामले की जानकारी दी गई थी। इसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई थी। लेकिन किसी तरह का कोई अभियान नहीं चला। आज फिर बच्ची कुत्तों का शिकार हो गई।


