शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में बागपत रोड स्थित बाफर सड़क के पास मंगलवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान जानी बुजुर्ग निवासी दानिश पुत्र तारब अली के रूप में हुई है। हादसे के बाद खेतों में काम कर रहे लोगों और राहगीरों ने दानिश को तुरंत सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।