- डा लक्ष्मीकांत ने की प्रेसवार्ता,
- कहा- वेस्ट यूपी के लिए एम्स और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना बेहद जरूरी।
शारदा रिपोर्टवर मेरठ। सोमवार को राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा- पश्चिमी यूपी के लिए एम्स और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना बेहद जरूरी हैं।
राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की प्रेसवार्ता, कहा- वेस्ट यूपी के लिए एम्स और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना बेहद जरूरी..
MEERUT | Video News || SHARDA EXPRESS
राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने हाल ही में संसद के शून्यकाल में मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग उठाई और इसके समर्थन में कई तर्क पेश किए। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी और लंबित मुकदमों का हवाला दिया गया, साथ ही एम्स की मांग को भी समर्थन दिया। इसके बाद आज सोमवार को राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि, मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की 50 साल पुरानी मांग है, जो आबादी और 10 लाख से ज़्यादा लंबित मुकदमों (जिनमें 63% से अधिक पश्चिमी यूपी के हैं) के आधार पर ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. सम्पूर्णानन्द, मायावती सहित कई नेताओं ने इस मांग का समर्थन किया है और राज्य सरकारों ने प्रस्ताव भी पारित किए हैं। उन्होंने कहा कि, मेरठ के विकास के लिए एम्स की स्थापना बेहद जरूरी है। जो इस क्षेत्र के न्याय और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. ताकि, लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।


