spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशट्रंप के बयान पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद !

ट्रंप के बयान पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद !

-

एजेंसी, नई दिल्ली। ग्रीनलैंड पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अमेरिका पर दादागिरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया को डिस्टर्ब कर रहा है।

 

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज कर दी है। इस बयान पर भारत में भी सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ट्रंप की नीति और सोच पर कड़ा सवाल उठाया है। उनका कहना है कि अमेरिका जिस तरह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दखल दे रहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है।

इमरान मसूद ने कहा, “अमेरिका की पूरी दुनिया के अंदर दादागिरी चल रही है। सबको मिलकर के अमेरिका के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने हितों के लिए हर जगह दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है और यह रवैया वैश्विक संतुलन के लिए ठीक नहीं है। मसूद के मुताबिक, अब वक्त आ गया है कि दुनिया के देश एकजुट होकर ऐसे रवैये का विरोध करें।

ग्रीनलैंड का नाम सामने आने के बाद यूरोप में भी हलचल बढ़ गई है। यह इलाका रणनीतिक और भौगोलिक रूप से बेहद अहम माना जाता है। इसी को लेकर इमरान मसूद ने अमेरिका की मंशा पर सवाल खड़े किए और कहा कि इस तरह के बयान अंतरराष्ट्रीय संबंधों में तनाव बढ़ा सकते हैं।

कांग्रेस सांसद ने ट्रंप पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “अमेरिका जिस तरह से पूरी दुनिया को डिस्टर्ब कर रहा है, अब यूरोप में भी ग्रीनलैंड का चल गया तो यह एक ऐसे आदमी के हाथ में सत्ता आ गई कि जो जहां चाहे, जिस तरह चाहे, मनमर्जी कर रहा है।” उनका कहना था कि किसी एक व्यक्ति की सोच और फैसलों से पूरी दुनिया को प्रभावित करना खतरनाक संकेत है।

इमरान मसूद के बयान के बाद यह साफ है कि ग्रीनलैंड जैसे मुद्दे सिर्फ अमेरिका या यूरोप तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनका असर पूरी दुनिया की राजनीति पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों को मिलकर ऐसे कदमों का विरोध करना चाहिए ताकि अंतरराष्ट्रीय नियमों और संतुलन की रक्षा हो सके। कांग्रेस का कहना है कि वह हमेशा शांति, सहयोग और अंतरराष्ट्रीय नियमों के पक्ष में रही है और अमेरिका जैसी ताकतों को मनमानी करने से रोका जाना चाहिए।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts