शारदा रिपोर्टर मेरठ। बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी द्वारा अपने स्थापना दिवस का आयोजन श्रद्धा, आस्था एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। यह संस्था केवल एक धार्मिक केंद्र नहीं, बल्कि 219 वर्षों से चली आ रही दुर्गा पूजा की परंपरा, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक संरक्षण की एक सशक्त पहचान है। स्थापना दिवस के पावन अवसर पर प्रात: 10:30 बजे से हवन का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुब्रोतो सेन ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाली दुगार्बाड़ी सोसाइटी मेरठ में बंगाली संस्कृति, सनातन परंपराओं और सामाजिक एकता को निरंतर सुदृढ़ करती आ रही है।
सचिव अभय मुखर्जी ने कहा कि संस्था केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
संस्था द्वारा वर्ष भर दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, लक्ष्मी पूजा, सत्यनारायण पूजा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अमेट्योर क्लब गतिविधियाँ, नाट्य प्रस्तुतियाँ, पुस्तकालय संचालन तथा सामाजिक जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य अजय मुखर्जी, पवित्र कुमार राय, प्रीति राय, असीम नाग, रीता नाग, बिजान दास, अनु दास, गौतम मुखर्जी, मोहिनी मुखर्जी, एवं विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ, जिसमें समाज की समृद्धि, शांति और निरंतर प्रगति की कामना की गई। हवन पंडित उमाशंकर द्वारा संपन्न कराया गया।


