शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना पुलिस ने गौकशी की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर गौकश अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी सवार अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में अभियुक्त अशरफ पुत्र मेहबान निवासी कायस्थ बड्डा थाना किठौर, हाल निवासी पटेल गंज लिसाड़ी गेट घायल हो गया। अन्य चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
मुशरा उर्फ बावला पुत्र असगर, निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर थाना भावनपुर, हाल निवासी सिद्दीक नगर लिसाड़ी गेट
अशरफ पुत्र मेहबान (घायल)
जावेद उर्फ बब्लू पुत्र जमीर अहमद निवासी इंचौली
मेहरबान पुत्र अब्दुल गनी निवासी उमर गार्डन लिसाड़ी गेट अल्लाउद्दीन पुत्र रज्जाक निवासी रसूलपुर थाना भावनपुर पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण (दाब, छुरी, टाट बोरे, लकड़ी का गुटखा, रस्सी), एक बिना नंबर की काली स्कूटी तथा एक जिंदा काले रंग का बैल (आवारा पशु) बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इन पर गौकशी, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास व पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। विशेष रूप से मेहरबान और मुशरा उर्फ बावला पर लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है।
एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना टीपी नगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद बैल को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गौकशी गिरोहों में हड़कंप मच गया है।