शारदा रिपोर्टर मेरठ। जेल चुंगी चौराहे स्थित मजदूर अड्डे पर आज सुबह किला रोड व्यापार संघ मेरठ जेल चुंगी द्वारा कड़ाके की ठंड में मजदूर अड्डे पर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को चाय नाश्ता कराया गया। कड़ाके की ठंड पर चाय के साथ नाश्ता पाकर मजदूरों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि रोज सवेरे इस मजदूर अड्डे पर बड़ी संख्या में मजदूर अपनी रोजी-रोटी की तलाश में आकर खड़े होते हैं। यहां से काम कराने वाले ठेकेदार और निजी मालिक उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। ऐसे में घर से साइकिल आदि पर ठंड में निकलने वाले ये मजदूर सुबह आकर ठंड में कांपते रहते हैं।
नये साल की शुरूआत में उनके संगठन ने आज सभी मजदूरों को आयुर्वेदिक चाय (तुलसी, अदरक, दालचीनी, लौंग, सौंफ, मुलेठी) आदि जड़ीबूटियां के मिश्रण की चाय व बिस्किट, रस, रेवड़ी आदि का वितरण किया गया।
इस दौरान महामंत्री दिनेश सिंह,कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, संगठन मंत्री मल्लिकार्जुन शर्मा, हृदेश त्यागी ललित राणा, मंत्री सचिन वर्मा,राजेश यादव, ह्रितिक रस्तोगी,वरुण गोयल,मणिकांत, हेमंत सिंह आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।


