– अभी आने वाले दो दिन तक इससे भी ज्यादा सताएगी सर्दी, प्रदूषण की मार भी नहीं हुई कम
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लगातार पड़ रही शीतलहर के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। हवा में नमी और कम गति के चलते प्रदूषण से वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा है। ठंड और प्रदूषण का यह दोहरा असर स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहा है। तापमान में और गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।



