spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: किठौर में लोकदल सभासद बसपा में शामिल

Meerut: किठौर में लोकदल सभासद बसपा में शामिल

-

– सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में आने से राजनीतिक हलचल तेज।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर कस्बे में लोकदल की मौजूदा सभासद पूनम (पत्नी सागर ब्रह्मपाल) बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गईं। उनके साथ दर्जनों समर्थकों ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण की, जिससे स्थानीय राजनीति में हलचल बढ़ गई है। पूनम किठौर के वार्ड नंबर-2, मोहल्ला बाल्मीकियान से सभासद हैं।

 

 

बसपा नेता सलमान मुनकाद ने पूनम और उनके दर्जनों कार्यकतार्ओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर समर्थकों में उत्साह देखा गया और उन्होंने बसपा के समर्थन में नारे लगाए।
सभासद पूनम ने बताया कि वह बसपा की नीतियों और जनहितकारी विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बसपा के मंच से क्षेत्र के विकास और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किए जा सकेंगे।

बसपा नेता सलमान मुनकाद ने कहा कि पूनम के पार्टी में शामिल होने से बसपा को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने दोहराया कि बसपा हमेशा से सभी वर्गों के सम्मान और अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और यह लड़ाई जारी रहेगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts