spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशतीन दोस्त एक साथ लापता, तलाश शुरू

तीन दोस्त एक साथ लापता, तलाश शुरू

-

– दो छात्र और एक छात्रा सुबह चार बजे घर में निकले, पुलिस मान रही पूर्व योजना के तहत जाना।

पीलीभीत। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में तड़के दो नाबालिग छात्र और एक छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। तीनों किशोर अलग-अलग कॉलोनियों के निवासी हैं और सुबह करीब चार बजे एक ही समय पर अपने घरों से निकले थे। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि तीनों आपस में दोस्त हैं और योजनाबद्ध तरीके से साथ गए हैं।

 

Pilibhit Three friends missing

 

यह मामला तब सामने आया जब राजीव कॉलोनी निवासी रामगोपाल शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र वैभव शर्मा तड़के चार बजे घर से अचानक गायब हो गया। परिजनों के जागने पर पता चला कि वैभव के साथ उसकी बाइक और उसकी मां का मोबाइल फोन भी घर से गायब है। छानबीन के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि वैभव का दोस्त, रामवाटिका कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय दीपक पुत्र मुनेंद्र पाल सिंह भी उसी समय अपने घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने तत्काल सुनगढ़ी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वैभव द्वारा ले जाए गए मोबाइल फोन की जांच की, तो पता चला कि उस फोन से एक नंबर पर पेटीएम के जरिए लेनदेन किया गया है। पुलिस ने जब उस नंबर को ट्रेस किया, तो वह क्षेत्र की ही एक किशोरी का निकला। पुलिस जब किशोरी के घर पहुंची, तो पता चला कि वह भी सोमवार तड़के चार बजे से लापता है।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि तीनों किशोर पिछले वर्ष तक कक्षा नौ में एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। इस वर्ष किशोरी के पिता ने उसका दाखिला दूसरे स्कूल में करा दिया था, लेकिन तीनों के बीच संपर्क बना हुआ था।

इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि तीनों नाबालिगों के एक साथ जाने की प्रबल संभावना है। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही तीनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

वर्तमान में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एक साथ तीन बच्चों के गायब होने से क्षेत्र के अभिभावकों में चिंता का माहौल है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts