– ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलाम, कोडीन जैसे कैप्सूल, टेबलेट और इंजेक्शन जब्त।
बिजनौर। सेंट्रल ब्यूरो आॅफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की टीम ने एक थोक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में करीब सवा छह लाख नारकोटिक्स टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। नशे के बाजार में इनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई लगभग 24 घंटे तक चली।


