मेरठ। कार सवारों ने डेयरी संचालक का बच्चा पार्क से अपहरण कर लिया डेयरी संचालक बच्चा पार्क से अपने दोस्त को लेने गया था। इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने डेरी संचालक की स्कूटी को ओवरटेक करते हुए उसे गाड़ी में डाल लिया और बेगमपुल की ओर लेकर जाने लगे अपहरण की सूचना पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मियों ने कार की घेरा बंदी करते हुए शहर की सीमा को सील कर दिया और सड़क पर उतार आए।
दरअसल बुधवार देर रात्रि देहली गेट थाना क्षेत्र पूर्वा महावीर निवासी वासिफ पुत्र शमशाद अली घर से अपने दोस्त को स्कूटी पर लेने के लिए निकला था। वासिफ जब बच्चा पार्क पर पहुंचा इसी दौरान एक ईको कार ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक करते हुए उसे कार में डाल लिया। अपहरणकर्ता वासिफ को लेकर बेगमपुल की ओर जाने लगे। इसी दौरान वासिफ ने अपने दोस्त शमशाद को फोन कर मामले की जानकारी दी शमशाद ने डायल 112 की पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मियों ने शहर की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा घेरा बंदी को देखते हुए आरोपी वासिफ को कार से छोड़कर फरार हो गए।
बताया गया कि वासिफ के बड़े भाई का जानी थाना क्षेत्र स्थित सिवालखास निवासी ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। इसी के चलते रिश्तेदारों ने वासिफ का अपहरण कर लिया था। आरोपी वासिफ का अपहरण कर शादी में खर्च की गई रकम वसूलना चाहते थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। देर रात्रि वासिफ और उसके परिवार वालों ने लालकुर्ती थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।