लिसाड़ी गेट पुलिस को मुखबिर ने दिला दी बड़ी कामयाबी,
वाहन चोर समझकर थाने लाई थी निकले लुटेरे और हत्यारे।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मंगलवार को दिल्ली के साकेत कैब चालक की हत्या कर कार लूटने वाले गैंग को लिसाड़ी गेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को वाहन चोर समझकर गिरफ्तार किया था। लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा हत्या और लूट की जानकारी मिलने पर लिसाड़ी गेट पुलिस भी अचंभित रह गई और अनजाने में ही सही लेकिन लिसाड़ी गेट पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा कर दिया।
दरअसल बुधवार देर रात्रि गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा लोहिया नगर के फ़तेहुल्लापुर गांव में वाहन चोर होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए महराज और आसिफ को वाहन चोर समझते हुए गिरफ्तार कर लिया था। लिसाड़ी गेट पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ ही कर रही थी कि दिल्ली पुलिस भी आरोपियों की तलाश करते हुए मेरठ पहुंच गई। दिल्ली पुलिस ने लूटी गई कर को पहचान लिया और घटना के संबंध में लिसाड़ी गेट पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पूरा घटनाक्रम खुल गया। आरोपियों से मिली जानकारी से लिसाड़ी गेट पुलिस भी अचंभित हो गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली सहित आसपास के जिलों से वाहन चोरी कर सोती गंज स्थित कबाड़ियों को बेचते थे। इसी के चलते उन्होंने दिल्ली में एक कैब बुक की और उसके चालक की हत्या करते हुए उसकी कार को लूटकर मेरठ ले आए थे। आरोपियों ने बताया कि आरोपी कार को सोतीगंज में कटवाते थे।
सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि सोतीगंज में कहां-कहां कटान शुरू हुआ है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जहां आरोपी कार बेचते हैं उनकी तलाश में छापेमारी भी की जा रही है।
लिसाड़ी गेट पुलिस ने अनजाने में दिल्ली की चर्चित घटना का खुलासा कर दिया। दिल्ली पुलिस रात्रि में ही दोनों आरोपियों को दिल्ली के लिए लेकर रवाना हो गई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली पहुंचकर एक कैब बुक की और उसके चालक बिहार के मोतीहारी निवासी बिजेंद्र की हत्या कर कार को लूट लिया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार बिहार का रहने वाला विजेंद्र हरियाणा में रहकर कैब चलता था। मंगलवार को विजेंद्र का शव साकेत में मिला था। इसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी सीसीटीवी के आधार पर कर की लोकेशन मेरठ मिलती चली गई इसी दौरान पुलिस भी मेरठ पहुंची और लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर घटना का खुलासा कर दिया।