– पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाकर एसएसपी ऑफिस का किया घेराव।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस पर अभद्रता और मारपीट के आरोप को लेकर भीम आर्मी के कार्यकतार्ओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन होश में आओ और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करो जैसे नारे लगाए गए।

मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष सड़क दुर्घटना से संबंधित एक शिकायत लेकर रिठानी चौकी पहुंचे थे। आरोप है कि वहां तैनात दरोगा ने शिकायत सुनने के बजाय युवक के साथ अभद्र व्यवहार किया।
भीम आर्मी नेताओं का आरोप है कि जब जिला उपाध्यक्ष ने दरोगा के व्यवहार का विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई और उनके साथ मारपीट भी की गई। घटना के बाद संगठन में भारी रोष फैल गया। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रिठानी चौकी पर तैनात दरोगा के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की।
भीम आर्मी नेताओं ने कहा कि यदि आम जनता की शिकायतों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने एसएसपी मेरठ को लिखित शिकायत सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच का आश्वासन दिया गया है।

