spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation NewsMeerut: ऐम इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया भव्य वार्षिकोत्सव

Meerut: ऐम इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया भव्य वार्षिकोत्सव

-

– बागबान की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सुरेश चंद मेमोरियल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में संचालित ऐम इंटरनेशनल एकेडमी की सभी शाखाओं का 21वां एनुअल डे समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।

 

 

यह आयोजन शास्त्री नगर स्थित रंगोली बैंक्विट हॉल में ‘संस्कार 2025 के नाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ऐम इंटरनेशनल एकेडमी की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि किस प्रकार नई पीढ़ी भारतीय संस्कारों और संस्कृति से दूर होती जा रही है, पारिवारिक मूल्यों में गिरावट आ रही है तथा बच्चों को पुन: संस्कारों से जोड़ने के लिए हमें किस दिशा में प्रयास करने चाहिए। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पारिवारिक मूल्यों के महत्व के साथ-साथ देशभक्ति का संदेश भी प्रभावी ढंग से दिया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बागवान पर आधारित प्रस्तुति रही, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। इस प्रस्तुति के दौरान दर्शकों की आँखें नम हो गईं और सभी ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें सुरेश चंद्र गुप्ता जी( देव प्रिया इंडस्ट्री ) एलटीआर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अनिल कंसल , श्रीकांत नामदेव (इनकम टैक्स कमिश्नर )संजय भारद्वाज (फिल्म प्रोड्यूसर व फाइनेंसर) प्रियंका भारद्वाज धर्मपत्नी धर्मेंद्र भारद्वाज (एमएलसी मेरठ-गाजियाबाद), हाल ही में हिट हुई फिल्म द ताज स्टोरी के लेखक व निर्देशक तुषार अमरीश गोयल (जो विशेष रूप से मुंबई से कार्यक्रम में शामिल होने आए), एडीजीसी शिवम गुप्ता, चौधरी रूपेंद्र सिंह रोमी ( अध्यक्ष वंदे भारत राष्ट्रीय संगठन) सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने वाले अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ब्रांचों की कोआॅर्डिनेटर, सुपरवाइजर एवं शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल द्वारा कोरियोग्राफ किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे, जिनकी सभी दर्शकों और अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह के अंत में संस्था के अध्यक्ष अमरीश अग्रवाल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों का धन्यवाद व्यक्त किया । मंच संचालन स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट शिवांक अग्रवाल ने किया ।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts