spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSGhaziabad Murder: किराया मांगने पर मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या, टुकड़े...

Ghaziabad Murder: किराया मांगने पर मकान मालकिन की गला घोंटकर हत्या, टुकड़े कर लाश बेड में छिपाई

-

– किराएदार पति-पत्नी ने टुकड़े कर लाश बेड में छिपाई, कुकर से पीटा, दुपट्‌टे से गला घोंटा।

गाजियाबाद। पति-पत्नी ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। छह महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची दीपशिखा को देखकर किराएदार बौखला गए। उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। खूब मारा-पीटा। फिर दुपट्‌टे से गला घोंटकर मार डाला। लाश को ठिकाने लगाने के लिए दीपशिखा को चाकू से काटा डाला।

 

 

छोटे-छोटे टुकड़े करके लाश को सूटकेस में पैक किया और बेड बॉक्स में छिपा दिया। काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश शुरू की। कुछ पता नहीं चला तो सोसाइटी का सीसीटीवी चेक किया। इसमें महिला किराएदार के फ्लैट में जाते हुए दिखाई दी, लेकिन बाहर नहीं आई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने किराएदारों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

पति-पत्नी ने जुर्म कबूल कर दिया। उनकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया। शव देखते ही परिजन रोने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। घटना 17 दिसंबर को राजनगर एक्सटेंशन में हुई।

उमेश शर्मा अपनी पत्नी दीपशिखा के साथ सिहानी गेट इलाके में रहते हैं। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर औरा चिमेरा सोसाइटी में उनका एक और फ्लैट है। उन्होंने इसे अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को जुलाई 2025 में किराए पर दिया था। परिजन के मुताबिक छह महीने से फ्लैट का किराया बकाया था। 17 दिसंबर की शाम को दीपशिखा घर पर बताकर किराया मांगने के लिए औरा चिमेरा सोसाइटी गईं। रात 11:20 बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजन खोजते हुए बिल्डिंग में पहुंचे।

परिजनों ने बिल्डिंग के लोगों से दीपशिखा के बारे में पूछताछ की। कहीं से कुछ पता नहीं चला तो गार्ड रूम से सीसीटीवी चेक किए। वीडियो में दीपशिखा अजय गुप्ता के फ्लैट में जाते दिखाई दीं। इसके बाद सीसीटीवी में उनके बाहर आने की कोई फुटेज नहीं थी।

परिवार को शक हुआ तो वे सीधे फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। शोर सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। फिर दरवाजा खुला। भीड़ देखकर अजय और उसकी पत्नी भागने लगे। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस को फोन करके बुलाया। पुलिस ने अजय गुप्ता के कमरे की तलाशी ली। लेकिन शव नहीं मिला, फिर दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शव को बेड में छिपाया है।

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे के मुताबिक 17 दिसंबर की रात को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा पिछले छह महीने से अपने एक फ्लैट का किराया मांग रही थी। किराएदार और उनकी पत्नी किराया लगातार टाल-मटोल कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को दीपशिखा किराया मांगने गई थीं। जब रात तक घर नहीं लौटीं तो डायल 112 पर शिकायत की गई। पुलिस मौके पर पहुंची। शक के आधार पर आरोपी किराएदार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर फ्लैट के अंदर बेड से लाल सूटकेस से महिला का बरामद कर लिया। मामले में छानबीन जारी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts