– एक सप्ताह पहले एलएलबी के छात्र पर किया था चाकू से हमला
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास एलएलबी के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस मामले में एसएसपी मेरठ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित छात्र सजल पुत्र जयवीर सिंह, निवासी ग्राम खटकी, थाना परीक्षितगढ़ का रहने वाला सजल आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। घटना दिनांक 08 दिसंबर को सुबह लगभग 11:30 बजे की है, जब सजल अपने साथी प्रशांत पुत्र मुन्नर सिंह, निवासी ग्राम छुरई के साथ जूते खरीदने विशाल मेगा मार्ट गया था।
आरोप है कि वहां पहले से मौजूद रवित कौशिक उर्फ विक्की, निवासी गंगानगर, मेरठ, अपने 10-12 साथियों के साथ आया और टोपी उतारने को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने सजल के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में सजल को पेट में चाकू लगा, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चाकू निकालकर उसकी जान बचाई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाना गंगानगर पुलिस को तहरीर देने के बावजूद मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
पीड़ित के पिता प्रदीप कुमार पुत्र दीपक सिंह, निवासी ग्राम खटकी, थाना परीक्षितगढ़, मेरठ ने एसएसपी मेरठ को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी, मुकदमे में गंभीर धाराएं बढ़ाने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र की जान को खतरा बना रहेगा। अब सभी की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

