शारदा न्यूज, मेरठ। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रैपिडएक्स का संचालन अब शुरू होने वाला है। हालांकि पहले चरण में यह साहिबाबाद से दुहाई तक ही चलेगी, लेकिन इसके संचालन को लेकर सभी नजरें लगी हुई हैं।
दिल्ली से मेरठ तक का सफर रैपिडएक्स ट्रेन से शुरू होना है, इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। मेरठ में भी करीब 70 प्रतिशत काम हो चुका है। लेकिन साहिबाद से दुहाई तक का काम पूरा हो चुका है और ट्रायल भी किया जा चुका है। अब इसके संचालन को लेकर उत्तर प्रदेश शासन और एनसीआरटीसी अधिकारियों के बीच वार्ता हो रही है।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल जो मौखिक कार्यक्रम तय हुआ है, उसके अनुसार वसुंधरा सेक्टर आठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी। जहां से वह इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह साहिबाबाद से इस ट्रेन में बैठकर दुहाई तक का सफर भी करेंगे।
प्रदेश के मुख्य सचिव और एनसीआरटीसी के अधिकारियों की बैठक के बाद प्रदेश और गाजियाबाद का पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अनुसार मेरठ तक का सफर भी शीघ्र शुरू होगा। उनका कहना है कि काम की गति लगातार बढ़ाई जा रही है, जिसके चलते उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से पहले मेरठ तक का सफर भी शुरू हो जाएगा।