– बेटी को स्कूल छोड़कर लौटते समय हुआ हादसा, अस्पताल में तोड़ा दम।
जौनपुर। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक निजी शिक्षक की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार सुबह शास्त्री ब्रिज पर हुआ, जब शिक्षक अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी 40 वर्षीय संदीप तिवारी के रूप में हुई है। वह अपनी कक्षा दो की बेटी मन्नत को सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़ने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। शास्त्री ब्रिज पर पहुंचने पर उनकी गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से कट गई।

स्थानीय लोगों की मदद से संदीप तिवारी को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रतिबंध के बावजूद यह मांझा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, जिससे आम लोगों की जान को लगातार खतरा बना हुआ है।
कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

