spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJob / Naukri10 अक्टूबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

10 अक्टूबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

-


शारदा न्यूज, मेरठ। सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ मडण्ल, मेरठ ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर मेरठ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नात्तक, आई०टी०आई०. डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित से अधिक निजी क्षेत्री की कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं।

अभ्यर्थियों हेतु एक्जीक्यूटिव, मैनेजर, फाइनेन्शियल एडवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, स्टोर कीपर, हेल्पर आदि पदों हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगें। इन पदों हेतु रू0 9000-25000 वेतन प्रस्तावित किया गया।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य करायें तथा पंजीयन के यूजर आई०डी०/पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें। जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नहीं वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निःशुल्क की जायेगीं। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts