– एसएसपी ऑफिस पर भारतीय किसान यूनियन आजाद का प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन आजाद ने सोमवार को एसएसपी आॅफिस मेरठ का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक भूमाफिया की गिरफ्तारी नहीं की जाती, धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

पीड़ित आकाश पांडे, निवासी मेरठ, ने बताया कि उन्होंने एक कथित प्रॉपर्टी डीलर पर भरोसा करके आॅनलाइन करीब 12 लाख रुपये एक प्लॉट खरीदने के लिए भुगतान किए थे। आरोप है कि भुगतान लेने के बाद भी न तो उन्हें जमीन दी गई और न ही उनकी रकम वापस की गई। कई महीनों से परेशान आकाश पांडे न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
आकाश के अनुसार, इससे पहले भी वह एसएसपी आॅफिस शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी के विरोध में आज किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके समर्थन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यूनियन नेताओं ने कहा कि पीड़ित से धोखाधड़ी करने वाले लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, इस कारण पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर रही। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा।
एसएसपी कार्यालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूनियन प्रतिनिधियों का ज्ञापन लिया गया और मामले की जांच आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। हालांकि यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी होने तक धरना स्थल नहीं छोड़ा जाएगा।


