– तनाव के कारण बीएलओ ने जहर खाया था।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) ड्यूटी के तनाव में दो दिसंबर को जहर खाने वाले बीएलओ मोहित चौधरी से शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की। मोहित चौधरी लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती हैं, जहां अजय राय ने उनका हालचाल जाना और परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया

भावनपुर थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव निवासी मोहित चौधरी सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक हैं। उन्हें पल्लवपुरम क्षेत्र के डोरली गांव में बीएलओ की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनकी पत्नी ज्योति ने बताया कि जहर खाने से करीब 30 मिनट पहले मोहित ने उन्हें फोन किया था।
ज्योति के अनुसार, मोहित ने सुपरवाइजर पर बार-बार फोन कर परेशान करने और सस्पेंड कराने की धमकी देने का आरोप लगाया था। गनीमत रही कि समय रहते उपचार मिलने से मोहित की जान बच गई और अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
मुलाकात के बाद अजय राय ने बताया कि मोहित चौधरी की सेहत में काफी सुधार है। उन्होंने कहा कि दबाव में आकर जो निर्णय लिया गया था, वह दुखद है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें और अपनी ड्यूटी पूरी मजबूती से करें।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे उनके परिवार और बच्चों पर बुरा असर पड़े। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्येक कर्मचारी और कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ी है।
अजय राय ने केंद्र सरकार और चुनाव व्यवस्था पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सरकार और चुनाव प्रणाली गूंगी-बहरी हो चुकी है। कर्मचारी देश और लोकतंत्र के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे समय में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके साथ मजबूती से खड़ा है। अजय राय ने भरोसा दिलाया कि पार्टी बीएलओ मोहित चौधरी समेत सभी कर्मचारियों की हर संभव मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला आदि प्रमुख रूप से रहे।

