मेरठ। वर्षों से गंदगी और जल भराव की समस्या से जूझ रहे लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ताला फैक्ट्री इलाके की दशा सुधारने के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, मेयर हरि कांत अहलूवालिया और नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा आदि पहुंचे।
स्थानीय लोगो ने अधिकारियों से बताया कि थोड़ी सी बारिश ताला फैक्ट्री की गली नंबर तीन को तालाब में तब्दील कर देती है। अधिकारियों के आने से पहले ही सफाई शुरू करा दी गई थी। बाद में मेयर और सांसद ने गली नंबर तीन में नालियां बनाने के काम की शुरुआत की गई। नारियल फोड़ कर शुरुआत की गई। स्थानीय पार्षद शाहिद ने भी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराने की मांग की।