शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को विकास भवन में डीएम डा वीके सिंह ने राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि, एसआईआर सर्वे को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। क्योंकि अगर समय रहते इस कार्य को पूरा नहीं किया गया तो लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का महाअभियान जनपद में चलाया जा रहा है। इसमें बीएमओ के साथ प्रशासनिक अधिकारी और खुद जिला निर्वाचन अधिकारी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। चेतावनी जारी की गई है कि, जिन मतदाताओं ने एक ही विधानसभा या अन्य विधानसभा से बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र अलग-अलग जगह से ले लिया है। वे सभी मतदाता सिर्फ एक ही गणना प्रपत्र हस्ताक्षर सहित जमा करेंगे। दो या उससे अधिक गणना प्रपत्र जमा करने वाले मतदाताओं के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जाएगी। एसआईआर सर्वे जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
बता दें कि आने वाली चार दिसंबर तक एसआईआर सर्वे को किसी भी हालत में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, अभी तक यह कार्य आधे से ज्यादा अधर में चल रहा है। क्योंकि कई इलाकों में लोगों ने फार्म अभी तक भी नहीं भरे हैं। इसी को देखते हुए डीएम डा वीके सिंह ने राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकतार्ओं से इस काम में सहयोग करने की अपील करते हुए इसे समय से पूरा कराने की बात कही है।
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि, महाअभियान में नगर निगम, आवास विकास, शिक्षा विभाग सहित कई सरकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दिनभर मुस्तैद रहने को कहा गया है। जिन-जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, अब उनकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक कमेटी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाई गई है। यदि कोई कर्मचारी व अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित रहता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, जनपद में कई मतदाताओं के एक से अधिक एक ही विधानसभा या दूसरी विधानसभा में वोट हैं।
एसआईआर में पारदर्शिता को देखते हुए मतदाता सिर्फ एक ही जगह से गणना प्रपत्र लें और वहीं पर जमा करें। दो या दो से अधिक जगह पर गणना प्रपत्र जमा करने वाले मतदाता के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई जाएगी।


