- 220 ग्राम बताया जा रहा वजन, टीपी नगर क्षेत्र में बेहोश मिला बंगाली कारीगर.
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सराफा कारीगर को बेहोश कर दो बदमाश 28 लाख रुपए का सोना लूटकर ले गए। कारीगर की बेहोशी टूटी तो वह टीपी नगर थाना क्षेत्र में पड़ा था। संगठन के पदाधिकारी को सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी नाभा कुमार जाना सराफा कारीगर है। रविवार रात को वह अपने आभूषण लेकर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरवाड़ा से जा रहा था। जैसे ही विनायक मंदिर के पास पहुंचा बाइक सवार दो युवकों ने पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया।
इससे पहले की कारीगर कुछ समझ पाता बाइक पर पिछली सीट पर बैठा युवक नीचे उतर गया और उसने एक पता पूछा। अचानक दूसरे शख्स ने पीछे से आकर नाभा कुमार जाना को कुछ सुंघाया, जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ घंटे बाद नाभा कुमार को होश आया तो वह दिल्ली रोड पर पड़े हुए थे। संभवत: बेहोश करने के बाद बाइक सवार बदमाश उन्हें अपनी बाइक से ही दिल्ली रोड पर ले गए और वहां फेंक कर फरार हो गए।
होश में आने के बाद कारीगर ने मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय कुमार आनंद को फोन पर घटना की सूचना दी। विजय आनंद ने तुरंत कोतवाली एसएचओ को फोन मिलाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद विजय कुमार आनंद ने डायल 112 पर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विजय आनंद ने पुलिस को बताया कि नाभा कुमार को जब होश आया, तो उन्होंने अपनी जेब में रखा सोना देखा। सोना जेब से गायब हो चुका था। करीब 220 ग्राम सोना जेब में था, जिसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई। एक टीम को कारीगर के साथ दिल्ली रोड पर भेजा गया।



