नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरूआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलते ही एक समय में 195.05 अंक की उछाल के साथ 85,426.97 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी समय, एनएसई निफ्टी भी 43.20 अंक की बढ़त के साथ 26,111.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
खबर के मुताबिक, शुरूआती सत्र के दौरान निफ्टी पर टेक महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स, आईसीआईसीआई बैंक बड़े गेनर्स के तौर पर उभरे, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, रइक लाइफ इंश्योरेंस, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला लूजर्स में शामिल दिखे। सेक्टोरल लेवल पर देखें तो आईटी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत ऊपर रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों में से टेक महिंद्रा, इंफोसिस, ऌउछ टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ऌऊऋउ बैंक और मारुति सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पिछड़ने वालों में से थीं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट ट्रेड कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4% नीचे है



