spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsएमपीएस की पूर्व छात्रा खुशी का एमेजान में चयन

एमपीएस की पूर्व छात्रा खुशी का एमेजान में चयन

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स की प्रतिभाशाली पूर्व छात्रा ने देश की प्रमुख कंपनियों में उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्राप्त कर विद्यालय का नाम गर्व से रोशन किया है। विद्यालय की एक अलुमनाइ—खुशी जैन ने प्रतिष्ठित कॉपोर्रेट सेक्टर में चयन पाकर यह सिद्ध किया है कि मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स, बालिकाओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है बल्कि उन्हें सफल करियर की उड़ान भरने के लिए सशक्त भी बनाता है।

 

 

खुशी जैन को एमेजान में 40.36 लाख वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है, जो यह दर्शाता है कि दृढ़ संकल्प, सही मार्गदर्शन और अदम्य आत्मविश्वास के साथ बेटियां वैश्विक मंच पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या, प्रबंधन एवं शिक्षकों ने इन पूर्व छात्रा को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि वर्तमान छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी तथा यह दशार्ती है कि मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स, बालिकाओं को इस योग्य बनाता है कि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा सकें।

यह उपलब्धि उन सभी अभिभावकों के लिए भी संतोष और गर्व का विषय है जो अपनी बेटियों की उज्ज्वल शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स पर विश्वास करते हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts