शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के अटल सभागार में संस्कृति का क्रेज कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राइटर्स वर्स द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक संगोष्ठी में मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने भाषण, वाद-विवाद, कविता, क्विज सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर युवाओं का आत्मविश्वास, विचारों की परिपक्वता तथा सृजनशीलता कार्यक्रम की विशेष पहचान रही।
मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा है। आज यहां उपस्थित प्रतिभाशाली युवाओं का उत्साह, कला और रचनात्मकता देखकर गर्व महसूस होता है। ऐसे आयोजन युवाओं को दिशा देने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक संकायों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, आयोजकों तथा साहित्य एवं संस्कृति प्रेमियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।



