Home CRIME NEWS मेरठ: बाइक की डिग्गी में तमंचा रखने वाले दो गिरफ्तार

मेरठ: बाइक की डिग्गी में तमंचा रखने वाले दो गिरफ्तार

0
गिरफ्तार
  • रंजिश में फंसाने के लिए रखा था तमंचा।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। ग्राम खन्दावली में रोहित त्यागी पुत्र अशोक त्यागी की मोटरसाइकिल की डिग्गी / बैंग में अवैध तमंचा रखे होने की सूचना फैन्टम पर नियुक्त कर्मचारी को प्राप्त हुई थी, जिस पर कर्मचारी आरक्षी दिनेश कुमार व आरक्षी संतोष कुमार द्वारा उक्त सूचना पर विश्वास कर रोहित त्यागी उपरोक्त के घर पर दविश दी गयी एवं घर में तलाशी के दौरान खड़ी टीवीएस मोटरसाइकिल के बैग में एक अवैध तमंचा मिलने पर कर्मचारी के द्वारा रोहित त्यागी को बुलवाया गया तो वह तब तक घर से चुपचाप निकल चुका था।

 

उसी समय रोहित के भाई अंकित को मय तमंचा के दोनों कर्मचारी थाने लेकर आये और उनके द्वारा इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 424/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया था। आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त घटना रिकॉर्ड हो गयी, अंकित के परिजनों द्वारा उक्त सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए उक्त तमंचा पुलिस द्वारा रखे जाने के एवं पारिवारिक रंजिश में रोहित व अंकित को झूँठा फंसाए जाने की शिकायत पुलिस के अधिकारियों से की गयी।

उच्चाधिकारियों के निर्देशो के क्रम में घटना का सफल अनावरण करते हुए शुभम त्यागी पुत्र अनिल त्यागी व योगेश सैनी उर्फ मंटू पुत्र मंगराज निवासी ग्राम खन्दावली थाना खरखौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अभियुक्त से की गई पूछ-ताछ में पता चला कि रोहित के पिता अशोक व चाचा रामदत्त, आदेश आदि भाईयों में पैतृक जमीन को लेकर पिछले काफी समय से रंजिश चली आ रही है और दोनों ही पक्ष येनकेन प्रकारेंण एक दूसरे को फंसाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

मोहित त्यागी के द्वारा वैभव त्यागी की अवैध तमंचा के साथ फोटो सहित शिकायत की थी, इस पर वैभव त्यागी के द्वारा अपने साथी शुभम त्यागी व योगेश उर्फ मंटू से कहा कि मोहित आदि हमको फंसाए उससे पहले हम ही उसे फंसा देगें और तीनों ने मोहित त्यागी आदि को फंसाने की योजना बनायी। पूर्व योजना के अनुसार अभियुक्त वैभव द्वारा अपने साथियों शुभम व योगेश उर्फ मंटू के साथ षडयंत्र रचकर 26 सितंबर को सायं जब रोहित अपने पुराने घर पर मौजूद था और उसकी उक्त टीवीएस मोटरसाईकिल घर के बाहर रास्ते में खड़ी थी उसी समय वैभव द्वारा एक तमंचा रोहित की मोटरसाईकिल के बैग में रख दिया तथा योगेश उर्फ मंटू रास्ते में खडे होकर रास्ते में आने जाने वाले लोगों की निगरानी करता रहा, जब दोनों ने मिलकर उक्त तमंचा रख दिया और किसी तीसरे व्यक्ति को पता नहीं चली तब वैभव द्वारा तमंचा रखने के बाद शुभम से पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया, तभी शुभम ने रोहित को मोटरसाइकिल की डिग्गी में अवैध तमंचा लेकर धनौटा की ओर से खन्दावली आने की बात पुलिस को बतायी।

इस पर फैन्टम पर नियुक्त सिपाही के द्वारा उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए पहुँचने के लिए बताया तथा रोहित की मोटरसाइकिल व घर की जानकारी के लिए पूछा तो शुभम के द्वारा गाँव के बाहर रास्ते में दो व्यक्ति मिलने की बात कही इस पर दोनों सिपाहियों के द्वारा सहजभाव से विश्वास करते हुए बताए स्थान की ओर चले तो गाँव के बाहर वैभव व योगेश उर्फ मंटू दोनों मिले। वैभव के द्वारा दोनों पुलिस कर्मचारी को रोहित की मोटरसाईकिल के रंग व घर के बारे में जानकारी दी, जिस पर दोनों सिपाही द्वारा रोहित के घर जाकर तलाशी हेतु उसके परिजनों से बात की। इसी बीच सिपाही संतोष द्वारा बिना परिजनों की मौजूदगी के रोहित के घर में खडी मोटरसाईकिल के बैग में रखे तमंचे को इस उद्देश्य से बिना किसी दुर्भावना के देखना चाहा कि उक्त मोटरसाईकिल के बैग में तमंचा रखा है अथवा नहीं अकेले जाकर मोटरसाईकिल में तमंचा देखा और जब उसके द्वारा तमंचा देख लिया तब जाकर रोहित के परिजनों को तलाशी के लिए लेकर आये और रोहित के भागने पर उसके भाई अंकित को साथ लेकर आये थे, जिसके सम्बन्ध में उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वैभव व रोहित आपस में चचेरे तहेरे भाई हैं तथा पैतृक जमीन को लेकर इन दोनों परिवारों में रंजिश चल रही है, तथा रोहित ने एक ट्वीट किया था कि एक गाड़ी जिसका नम्बर HR 26 BC 8698 है जिसमें बदमाश घूम रहें हैं, हमारा परिवार दहशत में है, उक्त गाड़ी शुभम की थी, इस ट्वीट से शुभम भी रोहित से अंदरुनी रंजिश रखने लगा। वैभव की शुभम व योगेश उर्फ मंटू से आपस में गहरी दोस्ती है, इसलिए वैभव ने शुभम व योगेश उर्फ मंटू के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

उक्त अभियोग में साक्ष्य के आधार पर अभियोग में नामजद अभियुक्त अंकित पुत्र अशोक निवासी ग्राम खन्दावली थाना खरखौदा मेरठ की नामजदगी गलत पायी गयी है तथा रंजिश के कारण अभियुक्त वैभव पुत्र रामदत्त को रोहित की मोटरसाईकिल में तमंचा रखने का तथा शुभम पुत्र अनिल व योगेश उर्फ मंटू निवासी खन्दावली थाना खरखौदा मेरठ को उक्त षडयंत्र में शामिल होना पाया गया है।

अभियुक्त शुभम त्यागी व योगेश सैनी उर्फ मंटू उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अभियुक्त वैभव त्यागी फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here