- महिला की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ,
- खेत से लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, कुछ दिन पहले खोया था पति।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के किनौनी गांव में रविवार को बैलगाड़ी से हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कमलेश पत्नी महावीर सिंह खेत से बैल बुग्गी लेकर घर लौट रही थीं। घर पहुंचकर जैसे ही वह बैलगाड़ी से नीचे उतरीं, तभी बैल अचानक बुग्गी को खींचते हुए आगे बढ़ गया। कमलेश दीवार और बुग्गी के बीच बुरी तरह फंस गईं।
ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें आनंद अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसी रात कमलेश की मौत हो गई।

गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही कमलेश के पति महावीर सिंह का निधन हुआ था। अब उनके दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं, जिनके भविष्य को लेकर गांव में चिंता गहराई हुई है।
सीसीटीवी में कैद यह दर्दनाक वीडियो वायरल होने के बाद लोग बैलगाड़ी संचालन में लापरवाही को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।



