– सदर तहसील में कढ़ाई चढ़ाई और खाना बनाया, सरकारी भूमि बचाओ-भ्रष्टाचार मिटाओ का नारा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (इंडिया) का धरना सदर तहसील परिसर में बुधवार को भी जारी रहा। पांचली खुर्द ग्राम सभा की करीब 150 करोड़ रुपए मूल्य की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों ने तहसील परिसर में ही कढ़ाई चढ़ाकर खाना बनाया और वहीं डटे रहे। धरने के दौरान किसानों ने तहसील अधिकारियों को धरना स्थल पर जमीन पर बैठाकर नाराजगी जताई। किसानों का कहना था कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ही भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करने में सफल हो रहे हैं।
भाकियू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन की ओर से इस प्रकरण में ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों की जमीन नहीं बल्कि ग्राम सभा की संपत्ति की सुरक्षा का आंदोलन है।
धरना स्थल पर भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बबली गुर्जर भी पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि निष्पक्ष जांच कराए तो सच्चाई स्वत सामने आ जाएगी।
तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पास न तो जांच रिपोर्ट की प्रति थी और न ही इस प्रकरण से संबंधित कोई ठोस जानकारी। इस पर किसानों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जब जांच समिति के सभी अधिकारी इसी तहसील के हैं, तो उन्हें मामले की जानकारी न होना बेहद चिंताजनक और संदिग्ध है।
धरने में बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सरकारी भूमि बचाओ- भ्रष्टाचार मिटाओ के नारे लगाते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।



