– बिहार चुनाव में 1 बजे तक 47.62 फीसदी मतदान।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और 4 घंटे में यानी 02 बजे तक बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। कुछ बूथों पर नाराज मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया है। इसके बावजूद दोपहर एक बजे 47.62 फीसदी मतदान हुआ है।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं और युवा खास उत्साह में नजर आ रहे हैं। दूसरे चरण की वोटिंग में इस बार पहले चरण के मुकाबले ज्यादा जोश देखा जा रहा है। पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में यह बढ़कर 31.38 प्रतिशत तक पहुंच गई. यानी करीब 3.73 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। अगर सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों से तुलना करें तो उस समय पहले चरण में 13.13 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि दूसरे चरण में 14.55 प्रतिशत इसका मतलब यह हुआ कि शुरूआत से ही दूसरे चरण में मतदाताओं की भागीदारी ज्यादा रही।
राज्य के जिलों में मतदाताओं के रुझान में भी दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। सबसे ज्यादा मतदान जमुई जिले में 33.69 प्रतिशत दर्ज हुआ है, जबकि सबसे कम मधुबनी में 28.66 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
इसके अलावा किशनगंज में 34.74 प्रतिशत और गया में 34.07 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक के सबसे ऊंचे आंकड़ों में शामिल है। वहीं भागलपुर में 29.08 प्रतिशत और रोहतास में 29.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के औसत से थोड़ा कम है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं।



