शारदा रिपोर्टर मेरठ। शनिवार को खटीक संघ के कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गोंडा में आरपीएफ की पिटाई से मारे गए युवक के परिवार को सुरक्षा और मुआवजा दिए जाने की मांग की। बताया कि, समाचार पत्रो और सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ कि गोण्डा जनपद के मोती गंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे पुलिस ने चोरी के झूठे आरोप में खटीक समाज के संजय सोनकर को ना सिर्फ अवैध हिरासत में रखा गया। बल्कि, मृतक को गंभीर रूप से शारीरिक हानि भी पहुंचाई गई।
उन्होंने कहा कि, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, हद तो तब हो गई, जब इस मामले में कोई सुनवाई तक नहीं की गई। जिससे यह स्पष्ट है, कि रेलवे पुलिस को मृतक को अस्पताल में एडमिट कराकर वहां अत्याधिक पिटाई एवं लापरवाही से ही संजय सोनकर की अप्राकृतिक मृत्यु हुई है। लेकिन संबंधित थाना क्षेत्र की लापरवाही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इसलिए खटीक समाज यह मांग करता है कि, हत्या स्थलके मोती गंज थाना पुलिस निष्पक्ष रूप से जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा में कारवाई की जाए। साथ ही मृतक के परिवार को सरकार 50 लाख रुपया मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दे। जबकि, इस मामले में त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।


