spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsट्रैक्टर-ट्रॉली घर में घुसी, घर में सो रहे पति-पत्नि को ट्रैक्टर-ट्राली ने...

ट्रैक्टर-ट्रॉली घर में घुसी, घर में सो रहे पति-पत्नि को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, मौत, पोता-पोती घायल

-

  • कार में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली घर में घुसी, नाबालिग पोता-पोती घायल।

शाहजहांपुर। कार में टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली घर में जा घुसी, घर में सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं 13 साल की पौत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के चलते रातभर जाम की स्थिति बनी रही, वहीं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर फूंकने की भी कोशिश की।

शाहजहांपुर में तेज रफ्तार बोलेरो से टकराने के बाद एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली टीनशेड को तोड़ते हुए घर में घुस गई। हादसे में मकान में सो रहे पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि 13 साल की पोती और 4 साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो उछलकर 5 फिट दूर जा गिरी। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे घर में घुस गई। तेज धमाका सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़े। टीनशेड और मलबे को हटाकर तीनों को तत्काल सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो उनसे झड़प हो गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को घेर लिया। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी समेत और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पुवायां थाना क्षेत्र के सुनारा बुजुर्ग गांव का है।

पुवायां थाना क्षेत्र के सुनारा बुजुर्ग गांव निवासी रामशंकर (48) और उनकी पत्नी तारा देवी (46) अपने घर के बाहर निगोही-पुवायां मार्ग के किनारे टिनशेड में चारपाई डालकर सो रहे थे। उनके साथ पोती वंदना (13) और पोता अरुण (4) भी वहीं थी। तभी रात करीब 11 बजे निगोही की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित हो गई और पहले बोलेरो में टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो उछलकर करीब 5 फुट दूर रोड साइड में जा गिरी और ट्रैक्टर सीधे टिनशेड में घुस गया। भागने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक गाड़ी को बैक करने लगा। तभी गाड़ी का पहिया टीनशेड के नीचे सो रहे रमाशंकर और तारा देवी पर चढ़ गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने वंदना और अरुण को भी टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद इतनी जोर का धमाका हुआ कि आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। भागने की कोशिश में बैक करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने रमाशंकर और तारादेवी को रौंद दिया। ग्रामीणों ने घेराबंदी करने की कोशिश की, पर तब तक बोलेरो चालक मौके से फरार हो चुका था। वहीं ग्रामीणों को आता देख ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक भी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।

ग्रामीणों ने टीनशेड और मलबे को हटाकर चारों को बाहर निकाला और पुवांया सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने रमाशंकर और तारा देवी को मृत घोषित कर दिया गया। अरुण को मलहम-पट्‌टी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि वंदना को गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंट भट्‌ठे से ईंटें अनलोड करके लौट रही थी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली को आग लगाने की कोशिश

घटना की सूचना पर सीओ प्रवीण मलिक, पुवायां थाना प्रभारी आसपास के थानों की फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने ग्रामीणों को रोका तो वे उनसे उलझ गए। इस दौरान रमाशंकर की बहू श्यामा देवी ने डंडा लेकर पुलिस को धमकाया और तत्काल ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक को अरेस्ट करने की मांग की।

सात घंटे तक रहा रोड जाम

रात एक बजे तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने निगोही-पुवायां मार्ग पर ईंट-पत्थर रखकर जाम कर दिया। सूचना पर एसपी एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने। 7 घंटे के प्रदर्शन के बाद सुबह करीब 8 बजे ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला।

बाल-बाल बचे बेटा-बहू

परिजनों ने बताया- घटना के दौरान रमाशंकर का बेटा बृजेश और बहू श्यामा देवी टीन शेड से कुछ ही दूरी पर घर की चौखट के पास सो रहे थे। गनीमत थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली टीनशेड से टकराने के बाद रुक गई और उन तक नहीं पहुंची। वरना वे भी चपेट में आ जाते।

ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो चालक की तलाश जारी

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुबह जाम खुलवा दिया गया है। परिवार को जल्द आरोपी चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो के चालक की तलाश जारी है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts